नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज राजधानी देहरादून में राजभवन कूच किया। दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजभवन कूच किया। हालाकि, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। राजभवन कूच के दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हाथीबटकला चौकी के समीप ही रोक दिया जहा पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से प्रेरित होकर सरकारी एजेंसियों के माध्यम से कांग्रेस नेताओं का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने केंद्र सरकार के इशारे पर एआईसीसी कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया। जिसके चलते आज यानी 16 जून को इसके विरोध में देशभर में राजभवनों में कूच कर प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here