चंपावत जिले में रीठा साहिब जाने के लिए हो रही लगातार वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए 52 सीटर बसों पर शासन प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा केवल 32 सीटर बसों को ही जाने का परमिशन दिया गया। इसके बावजूद भी सिख तीर्थयात्रियों से भरी 52 सीटर 6 बसें टनकपुर, चल्थी तथा चंपावत आदि पुलिस चेक पोस्टों से गुजरते हुए लोहाघाट पहुंच गई। जहां लोहाघाट पुलिस द्वारा रोक दिया गया। वहीं आक्रोशित सिख तीर्थ यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा तथा तीर्थयात्री रीठा साहिब जाने की जिद पर अड़ गए। वहीं हंगामा को देखकर एसओ जसवीर सिंह चौहान ने उच्चाधिकारियों से वार्ता करने के बाद तथा तीर्थ यात्रियों के द्वारा लिखित रूप से गारंटी देने पर बसों को आगे जाने दिया गया साथ ही भविष्य में प्रतिबंधित लंबी बसों को ना लाने की हिदायत दी गई। वहीं प्रतिबंधित बसों को तीन पुलिस चेक पोस्टों से गुजरते हुए लोहाघाट पहुंचना पुलिस द्वारा घोर लापरवाही किया जाना प्रतीत हो रहा है। साथ ही सिख तीर्थयात्रियों ने बताया कि पीछे पुलिस चेक पोस्टों पर कहीं भी हमारी बसों को नहीं रोका गया केवल यहां लोहाघाट में ही रोका गया है। वहीं इस मामले में एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति, आरटीओ तथा पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया जाएगा कि केवल 32 सीटर बसों को ही रीठा साहिब आने दें व प्रतिबंधित बसों को आगे ना आने दें। वहीं लोहाघाट एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देश है कि बड़ी गाड़ियों को रीठा साहिब के लिए प्रवेश नहीं देना है। उन्होंने सख्त हिदायत दिया है कि कोई भी बड़ी गाड़ी जो प्रतिबंधित है ऊपर को नहीं जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here