स्थान सितारगंज

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

सितारगंज नानकमत्ता क्षेत्र में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने ईई का घेराव कर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का आरोप है कि जबरन उनके फीडर पर लाइनमैन लोड डालकर परेशान कर रहे है। ग्राम इटौव्वा, मोहम्मदगंज के उपभोक्ता मंगलवार को ईई चंदन सिंह बसनेत के पास पहुंचे। यहां उन्होंने आरोप लगाया कि उनके यहां विद्युत आपूर्ति ठीक तरह से नही आ रही है। इस सम्बध में सब स्टेशन पर जाकर पूछा तो पता चला कि मटिहा फीडर ओवरलोड हो रहा है। जिसके बाद ग्रामीणों ने पूरी विद्युत लाइन चेक की। इस दौरान देखा गया कि ग्राम डांडी, बरहैनी और अन्य गांवों को गैर कानूनी तरीके से मटिहा फीडर से जोड़ा गया है। जिससे उनका मटिहा फीडर ओवरलोड हो रहा है। इस कारण उन्हें विद्युत परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने डांडी, बरहैनी की विद्युत लाइन को मटिहा फीडर से हटाकर पीलीभीत उत्तर प्रदेश जोड़ने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here