लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी को पुलिस ने एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध तमंचा लेकर घूम रहा है और वह किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है इसी क्रम में सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल ने टीम गठित कर महतोली तिराहे के पास से युवक को अवैध तमंचे के साथ धर दबोचा एसएसआई अंकुश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध तमंचा लेकर घूम रहा है सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर के रहने वाले शोयब को दो जिंदा कारतूस व एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है जानकारी करने पर पता चला के इससे पहले भी शोयब अपनी फेसबुक आईडी पर अवैध तमंचे के साथ वीडियो वायरल कर चुका है वहीं लक्सर बाजार चौकी पुलिस ने अवैध चाकू के साथ दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आज तीनों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार।
EDITOR PICKS
हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा में बजा उत्तराखंड का डंका
Web Editor - 0
धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मानउत्तराखंड की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की देश भर में धूम
...