देहरादून-: उत्तरप्रदेश के एडिशनल डायरेक्टर व सचिव के पद पर आसीन रहे आईएएस डॉ0रामविलास यादव उत्तराखंड के खिलाफ आय से 500 गुना अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आज देहरादून सतर्कता की 4 अलग अलग टीमों ने आईएएस के देहरादून सहित उत्तरप्रदेश के गाजीपुर व लखनऊ में एक साथ छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया। रामविलास यादव वर्तमान में उत्तराखंड शासन में समाज कल्याण विभाग में अपर सचिव है।
विदित हो कि डॉ0रामविलास यादव उत्तरप्रदेश कैडर के आईएएस है जोकि सरकार बदलने पर उत्तराखंड आ गए थे किन्तु आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत पर उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा स्वयं उनपर उत्तराखंड में जांच करवाने के आदेश दिए थे।जिसके बाद थाना सतर्कता सैक्टर देहरादून मु0अ0सं0-05/2022 धारा-13(1)ख सपठित धारा 13(2) भ्र0नि0अधि0 1988 (संशाोधित अधिनियम 2018) में आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के आरोप थे। उक्त विवेचना में सतर्कता विभाग द्वारा कई बार यादव को जवाब जानने को तलब किया गया किन्तु वह लगातार बहाने बनाते रहे। जिस क्रम में जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडोला द्वारा आईएएस के घरों की तलाशी हेतु कोर्ट से वारंट जारी करवाते हुए सतर्कता की 4 टीम गठित की थी। जिनके द्वारा रामविलास यादव के 1-सरकारी आवास-ए-6 टिहरी हाऊस राजपुर रोड़, उत्तराखण्ड देहरादून, 2-ग्राम परेवॉ, तहसील जखनियॉ, दौलतनगर, जनपद गाजीपुर उ0प्र0, 3-जनता विद्यालय, कुर्सी रोड़, गुडम्बा, लखनऊ, 4-11 दिलकश विहार, कालोनी, सीतापुर रोड़ थाना मडियाउ, लखनऊ पर एक ही वक़्त में छापेमारी की कार्यवाही की गयी।
जांच अधिकारी अनुषा बडोला, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में निरीक्षक तुषार वोरा व कांस्टेबलगण द्वारा द्वारा ए-6 टिहरी हाऊस राजपुर रोड़, देहरादून ;द्वितीय टीम रेनू लोहानी, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निरीक्षक विभा वर्मा, निरीक्षक मनोज रावत व कांस्टेबलगण द्वारा 11 दिलकश विहार, कालोनी, सीतापुर रोड़ थाना मडियाउ, लखनऊ स्थित आवास; तृतीय टीम अनिल मनराल, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी व कांस्टेबलगण द्वारा ग्राम परेवॉ, तहसील जखनियॉ, दौलतनगर, जनपद गाजीपुर उ0प्र0 व जनता विद्यालय, कुर्सी रोड़, गुडम्बा, लखनऊ स्थित आवास पर छापेमारी कर तलाशी ली गयी।
सतर्कता अधिष्ठान के मुताबिक टीम द्वारा डॉ0 रामविलास के घरों पर तलाशी के दौरान केयर टेकर के अलावा कोई घर का सदस्य मौजूद नही था। चारों टीम को तलाशी के दौरान कई दस्तावेज प्राप्त हुए है, जिनके सम्बन्ध में जांच चल रही है। उक्त के अतिरिक्त डॉ0 रामविलास यादव के 11 दिलकश विहार, कालोनी सीतापुर रोड़ थाना मडियाउ स्थित आवास के सामने उनके एक तीन मंजिला मकान के सामने एक गैराज में तीन मोटर साईकिल व कार मौजूद मिली।
चतुर्थ टीम निरीक्षक आर0पी0 सती के नेतृत्व में निरीक्षक पवन कुमार व कांस्टेबलगण द्वारा जनता विद्यालय, कुर्सी रोड़, गुडम्बा, लखनऊ की तलाशी पर प्रधानाचार्य बीट मल्लिका, उप प्रधानाचार्य आर0पी0 खनका मौजूद थे। जिनके द्वारा उक्त विद्यालय की प्रबन्धिका कुसुम विलास यादव पत्नी डॉ0 रामविलास यादव का होना बताया गया। स्कूल में 18 कम्प्यूटर, 15 ए0सी0 लगे है, स्कूल की कुल कीमत लगभग 10 करोड़ है। इसके अतिरिक्त अभिलेख प्राप्त हुए है, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है।