- चकराता जनजातीय क्षेत्र के सहिया मे हुए मर्डर कैस मामले मे पुलिस ने शव को हिरासत मे लेकर विकासनगर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूरा मामला रात का बताया जा रहा है सहिया स्थित मंडी के समीप एक युवक का शव झाडियों मे पडा मिला। सुबह राहगीर चलते लोगों ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। राजस्व पुलिस के अनुसार उस समय युवक की सांसे चल रही थी पुलिस द्धारा तत्काल युवक को सीएचसी सहिया मे उपचार के लिए पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत धोषित कर दिया। इसकी सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई और लोगों ने चकराता कालसी मार्ग को जाम कर दिया। प्रशासन ने किसी तरह से लोगों को समझाकर जाम खुलवाया युवक सहिया के नजदीक गांव कुरोली का बताया जा रहा है।