चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों के साथ घोड़े, खच्चरों की मौतें लगातार बढ़ रही हैं. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की मौत का सारथी फाउन्डेशन योगेश वर्मा ने कड़ी नाराजगी प्रकट की बताते चलें कि अभी तक केदारनाथ धाम में 90 से अधिक घोड़े-खच्चरों की मौत हो गई. पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से बात कर घोड़े-खच्चरों की मौत के मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है. अभी तक केदारनाथ धाम में 90 से अधिक घोड़े-खच्चरों की मौत हो गई. केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की भीड़ के कारण जानवरों पर दबाव न पड़े बाबा केदार के भक्तों को 18 किमी की दूरी तय करनी होती है. इस दूरी में यात्री को धाम पहुंचाने में घोड़ा-खच्चर अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन इन जानवरों के लिए भरपेट चना, भूसा और गर्म पानी भी नहीं मिल पा रहा है. संचालक एवं ज्यादा रुपए कमाने के लिए घोड़ा-खच्चरों से एक दिन में गौरीकुंड से केदारनाथ के दो से तीन चक्कर लगवा रहे हैं और रास्ते में उन्हें पलभर भी आराम नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण वह थकान से चूर होकर दर्दनाक मौत के शिकार हो रहे हैं.मंत्री पशु पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया पशु पालन के लिए विशेष टीम गठित की गई है मोनेट्रिंग कर रही है और उन्होंने बोला की वहा पर उचित बंदोबस्त किया जा रहा है मौके पर रेनू रतोंला प्रभा देवी, नीरू त्यागी , शिवम गौड़, पुनीत मित्तल, शारूख मौजूद रहे है !