बाजपुर में तहसील व नगर पालिका प्रशासन ने संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर नाले के उपर किये गये कच्चे तथा पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया। कुछ व्यापारियों को चिंहित करते हुए उन्हें स्वयं ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये। टीम के साथ बुलडोजर को देख व्यापारियों में दहशत फैल गई वहीं व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कुछ समय की ओर मोहलत प्रशासन से मांगी। बता दे की बाजपुर में नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अवैध अतिक्रमण को हटाने की अपील की जा रही थी लेकिन व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था। जिसके चलते बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास और तहसीलदार युसूफ अली ने संयुक्त रूप से नगरपालिका और तहसील प्रशासन की टीम के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी की मदद से नाले के ऊपर व बाहर किए गए पक्के निर्माण को ध्वस्त किया और कुछ व्यापारियों को जल्द से जल्द स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि मानसून के मौसम के चलते और लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम में बारिश के पानी की निकासी ना होने से व्यापारियों की दुकानों और क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन जाती है उन्होंने कहा कि नालियों की समय पर सफाई होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही व्यापारियों ने स्वयं अतिक्रमण को नहीं हटाया तो स्थानीय प्रशासन द्वारा पुनः अभियान चलाकर पक्के निर्माण को पूर्ण रूप से स्वस्थ कर दिया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here