ज्यादा पैसा कमाने का जुनून जब किसी पर सवार होता हैं तो वो किसी भी हद तक जा सकता हैं। ऐसा ही चोकाने वाला कारनामा किया है। तराई पष्चिमी डिवीजन रामनगर की रेज पतरामपुर की बीट शिवराजपुर के वन विभाग के कर्मचारियों ने आपको बता दे की जब वन विभाग के कुछ कर्मचारियों पे ज्यादा पैसा कमाने का जुनून सवार हुआ तो तस्करो से साठ गांठ कर खैर के हरे पेड़ो को कटवा कर बेच दिया। मुखविर ने बताया कि सबूत मिटाने के मंसूबे से काटे गए खैर के हरे पेड़ो के ठुतो को जमीदोज कर तेजब डालकर मिट्टी में दफना दिया गया। जब मुखविर की सूचना पर ये सारा मामला वनाधिकारी बलवन्त सिंह शाही के संज्ञान में आया तो शाही एक्शन मोड में आ गए और तत्काल ही एस०डी०ओ० जगमोहन सिंह रावत के नृतेत्व में एक टीम गठित कर कॉम्विंग करने के आदेश कर दिए है मोके पर पहुँची टीम ने जमीदोज हुए कुछ ठुतो को खोज लिया गया साथ ही अभी कॉम्विंग जारी है। दो दिन से वन विभाग की टीम एस०डी०ओ जगमोहन सिंह रावत के नृतेत्व में लगातार कॉम्विंग कर रही हैं। खबर लगने तक कॉम्विंग जारी हैं। तराई पश्चिमी डिवीजन रामनगर में पहली बार इतना गम्भीर मामला सामने आया है। आम जनता भी इस प्रकरण को बहुत ही गम्भीर मान रही हैं। इस पूरे प्रकरण में वनाधिकारी बलवन्त सिंह शाही की पैनी नजर बनी हुई हैं। बलवन्त सिंह शाही जाँच पूरी होने के बाद कड़ी कार्यवाही की बात कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here