ऋषिकेश। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला के समीप आमने सामने से आ रही दो बसे आपस में टकरा जाने से बस में सवार एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई, घायलों को तत्काल राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश उपचार हेतु लाया गया है।
जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ यात्रा पर जा रही बस संख्या यू0 के015 पी0ए0 4828 कौड़ियाला के समीप विपरीत दिशा की ओर से आ रही हिमगिरी एक्सप्रेस बस संख्या यू0 के0 11 पी0ए0 0113 से टकरा गई, जिससे मौके पर चीखपुकार मच गई जिसमें सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें दरबारी कटारिया उम्र 62 वर्ष पुत्र भल्लू निवासी लुम्बकी नेपाल ,तथा अंबिकेश्वर पुत्र छेदी लाल साहू निवासी छत्तीसगढ़, त्रिलोक चंद राठौड़ उम्र 46 साल पुत्र राम राठौड़, निवासी पोरबा छत्तीसगढ़, सीता बाई राठौर पत्नी परमेश्वर राठौर निवासी पोरबा छत्तीसगढ़ को आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश उपचार हेतु लाया गया, जहाँ चिकित्सको ने उनका प्राथमिक उपचार कर भेज दिया। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर काफी लंबा जाम लग गया।