दीपक भारद्वाज
सितारगंज। सितारगंज में अवैध खनन के गढ़ में मिट्टी खनन की भेंट सड़क किनारे बैठा बजुर्ग चढ़ा गया।मिट्टी से भरी ट्रैक्टर -ट्राली ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसके गंम्भीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।ट्रैक्टर चालक द्वारा चलते ट्रैक्टर में जेब से फोन निकालते वक्त उसका ध्यान रोड़ से हट गया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । खबर लीखे जाने तक अभी पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नही हुई।
सितारगंज क्षेत्र में इस समय अवैध खनन उसमें चाहे रेत बजरी खनन हो या मिट्टी खनन बड़े पैमाने पर खुल्लम खुल्ला हो रहा है दिन हो या रात किसी भी वक्त रोड़ों पर वैध एवं अवैध खनन से लदे वाहन सरपट दौड़ते देखे जा सकते है। और उनकी रफ्तार इतनी होती हैं कि अगर जरा भी नजर चुकी तो कोई बड़ा हादसा हो जाता है ।ऐसा ही हादसा सुबह के वक्त हुआ जिसमें बिष्टी रोड़ पर बघौरी गांव के मोड़ पर शमशाद नवी (55) रोड़ किनारे बैठा हुआ था तभी बिष्टी की तरफ से मिट्टी की भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंम्भीर रूप से घायल हो गया।आसपास के ग्रामीण जब तक उसे लेकर सीएचसी पहुंचे तब तक उसने दम तोड़ दिया था ।लोगों का कहना था कि वह बिल्कुल रोड़ से हटकर किनारे पर बैठा हुआ था और जैसे ही ट्रैक्टर उसके पास पहुंच ट्रैक्टर चालक का जेब में रखा फोन बजने लगे जैसे ही वह जेब से फोन निकालने लगा उसका ध्यान रोड़ से हट गया और ट्रैक्टर रोड़ के किनारे चला गया रफ्तार अधिक होने की वजह से चालक उसपर नियंत्रण नही रख पाया।जिससे यह हादसा हुआ। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल योगेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि ट्रैक्टर -ट्राली की टक्कर से शमशाद की मौत हुई उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here