ऋषिकेश। अब आग ने एम्स में भी दस्तक दी खेर सुरक्षा गार्डों की सुझबूझ आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। एम्स ऋषिकेश की दीवार के पास सुखी पत्तियों व पेड़ पर अचानक आग लगने पर मौके पर पहुँचे सुरक्षा गार्डों ने मशक्कत कर आग को बुझाया। इस दौरान एम्स परिसर में लगे हाइड्रेंट व अग्नि शमन उपकरण महज शो-पीस बने नजर आए, इसके बावजूद भी आग बुझाने के लिए अग्नि शमन टीम भी नही पहुंची।
आज दोपहर एम्स ऋषिकेश में हॉस्पिटल ब्लाक के सामने बाउंड्रीवाल के बाहर अचानक धुंआ उठता दिखा जब तक एम्स में तैनात सुरक्षा गार्ड कुछ समझ पाते तब तक धुंए से आग दिखाई देने लगी जो एम्स की बाउंड्रीवाल पर लगे पेडों तक पहुंच गयी आनन-फानन में एम्स के सुरक्षा गार्डों ने सामान्य पानी के नल में पाईप लगाकर आग बुझाने का काम शुरु किया और काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया। इस दौरान एम्स में लगे आग बुझाने वाले उपकरण नजर नहीं आये इतना ही नहीं एम्स परिसर में लगे हाइड्रेंट भी महज शो-पीस बने रहे, इसके बावजूद भी आग को काबू करने के लिए फायर सर्विस का वाहन भी नहीं पहुंचा, जिसके चलते अप्रशिक्षित सुरक्षा गार्डों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान एम्स प्रबंधन की और से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी भी नहीं पहुँचा।