दीपक भारद्वाज सितारगंज
नानकमत्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर बरिंदरजीत सिह ने कल दोपहर ढाई बजे के करीब कुलदीप सिह की गोली मारकर की गई हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी बलजीत सिंह उर्फ सोनू निवासी फुलैया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक किसान की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर घटना में शामिल दो हत्यारों सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया, किसान की हत्या रंजिश के चलते की गई थी, पुलिस ने कल ही एक हत्यारे को प्रतापपुर चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है, जानकारी के अनुसार कल दोपहर नानक सागर जलाशय के जीरो बंधे में ग्राम गांगी(उल्धन) निवासी कुलदीप सिंह पुत्र निर्मल सिंह की गन्ने के खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, हत्या कर हत्यारे मौके से फरार हो गए थे, जिनमें से पुलिस ने मुख्य आरोपी बलजीत सिंह सोनी को गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि बलजीत के पैर में भी गोली लगी थी, जिसे नागरिक अस्पताल खटीमा में भर्ती कराया गया था, पुलिस ने आज मृतक किसान के पिता निर्मल सिंह पुत्र तेजा सिंह की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है, मृतक किसान के पिता निर्मल सिंह ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि कल दोपहर उसका पुत्र कुलदीप गन्ने के खेत में ट्रैक्टर में गन्ना लादने गया था, इसी दौरान 200 मीटर दूरी पर हरविंदर सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह अपने खेत में मौजूद था, जहां पर पहुंचे बलजीत सिंह उर्फ सोनी पुत्र संतोष सिंह, नाथूराम पुत्र मुसाफिर ने पहले हरविंदर सिंह के साथ हाथापाई व गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देने पर हरविंदर ने हाथ पैर जोड़कर अपनी जान बचाई। लेकिन उक्त दोनों ने पास में ही खेत में मौजूद कुलदीप को जान से मारने की धमकी देकर चले गए, और कुलदीप के पास जाकर पहले उस पर तलवार से हमला किया, जो कि तलवार ट्रैक्टर पर लगी, जिसके बाद बलजीत ने कुलदीप को दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी, हत्या कर दोनों मौके से फरार हो गए, मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर कुलदीप की हत्या के लिए उकसाने में महेंद्र सिंह पुत्र प्यारा सिंह, तेजपाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह को भी नामजद किया है, पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 302 504 506 109 आईपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, ओर पुलिस ने कल ही मुख्य आरोपी बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके एक पैर में गोली लगी थी, उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है।
इनसेट-
मृतक के मोबाइल में बने वीडियो से हत्या की गुत्थी सुलझी।
नानकमत्ता: बिसोटा में हुई कुलदीप की हत्या का मामला खुद ही मृतक ने अपने मोबाइल में वीडियो बना कर खोल दिया,जो कि वीडियो पुलिस के हाथ लग गयी। वीडियो में जैसे ही बलजीत सिंह उर्फ सोनू गाली गलौज करता हुआ उसकी ओर आ रहा था वैसे ही कुलदीप ने अपने फोन में वीडियो बनाते हुए अपनी शर्ट की अगली जेब में उसकी ओर कैमरा कर डाल लिया। जिससे सारा कुछ हत्यारे का उसमें रिकॉर्ड हो गया जिसको देख पुलिस ने कुलदीप की हत्या की गुत्थी को आईने की तरह खोलकर रख दिया।ओर बलजीत सिंह उर्फ सोनू जिसने क्रॉस केस बनाने के लिए अपने आप खुद को गोली मार ली थी। लेकिन वीडियो ने हत्या का सारा राज खोल दिया।ओर पुलिस ने मुख्य आरोपी बलजीत सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया।