देश विदेश में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा में अब पार्किंग की समस्या नहीं होगी। सहस्त्रधारा की अद्भुत आभा देश दुनिया से लोगों को अपनी ओर खींचती है।
गर्मियों में बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं ,यहां बहती हुई ठंडे पानी की धारा जीवनशक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ प्रतिध्वनित होती है। ऐसा माना जाता है कि सल्फर की उपस्थिति के कारण यहाँ के पानी में औषधीय गुण हैं।
गर्मियों के सीजन में बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं जिस वजह से यहां अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है लोग बड़ी आशा के साथ इस जगह घूमने आते हैं परंतु गाड़ी लगाने की जगह नहीं मिल पाने के कारण अक्सर पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सहस्त्रधारा बस अड्डे के पास से नदी के ऊपर नया पुल बना कर एक बड़ी पार्किंग का निर्माण किया गया है जहां कई सौ गाड़ियां एक साथ पार्क की जा सकती हैं अब आने वाले सीजन में लोगों को पार्किंग की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा।