काशीपुर

कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में युवती से दोस्ती गांठने के बाद युवक ने धोऽे से उसकी अश्लील तस्वीरें खींचकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो युवक द्वारा सवेरा हाउस के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी गई। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस को दी तहरीर में कुंडेश्वरी क्षेत्र निवासी एक युवती ने बताया कि काशीपुर निवासी अवतार सिंह के पुत्र नितिन नामक युवक से उसकी दोस्ती हो गई। इस बीच युवक ने उसे विश्वास में लेकर उसकी तमाम अश्लील तस्वीरें मोबाइल फोन में कैद कर ली और अपनी बात मनवाने को लेकर गलत तरीके से पेश आने लगा।युवती को उसका व्यवहार नागवार लगा। पीड़िता का आरोप है कि 23 फरवरी को अपराहन बाद 3 बजे के लगभग जब वह ऽेतों की ओर चारा लेने जा रही थी इसी दौरान आरोपी युवक ने सरेराह उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी युवक ने युवती की अश्लील तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here