रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज

सितारगंज। पुलिस ने साधूनगर के खनन क्षेत्र में छापा मारकर ओवरलोड चल रही पांच ट्रैक्टर ट्रालियां कब्जे में ले ली।

पुलिस की टीम ने कोतवाल प्रकाष सिंह दानू के नेतृत्व में साधूनगर खनन क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पांच ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ ली। इनमें ओवरलोड रेता बजरी लदा था। सभी वाहनों को नई मंडी में खड़ा कर दिया गया। इससे पूर्व कल उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने नौ खनन वाहन पकड़े थे। इनमें कुछ वाहन ओवरलोड थे। इन वाहनों की रायल्टी में परिवहन का समय भी अधिक दर्ज था। उस मामले की भी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here