दीपक भारद्वाज सितारगंज
किच्छा -सीओ ट्रैफिक ने पुलिस को साथ लेकर गौला नदी में अवैध खनन क्षेत्र में छापेमारी की। अचानक हुई छापेमारी से खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया। डंपर एवं जेसीबी छोड़कर चालक मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने मौके पर मिली एक जेसीबी एवं छह डंपरों को सीज कर दिया है।

वर्तमान में पुरानी गल्ला मंडी के निकट गौला नदी पर बने रपटा पुल के पास रिवर ट्रेनिंग का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से शिकायत कर रिवर ट्रेनिंग के नाम पर अवैध खनन का आरोप लगा रहे थे। शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात आशीष भारद्वाज ने खनन क्षेत्र में छापा मार दिया। पुलिस टीम को देखकर खनन कर रहे जेसीबी एवं डंपर चालक मौके से फरार हो गए। सीओ ने मौके पर चल रही जेसीबी एवं रेत भर कर जा रहे छह डंपरों को रोक लिया। सूचना मिलते ही तहसीलदार भुवन चंद भंडारी राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। खनन कारोबारियों ने सीओ आशीष भारद्वाज को बताया कि वह रिवर ट्रेनिंग कार्य मानकों के मुताबिक कर रहे हैं, लेकिन भारद्वाज उनकी बात से संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने मौके पर मिली एक जेसीबी एवं छह डंपरों को सीज करवा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here