रूद्रपुर
जिला बदर किये गये गये एक बदमाश ने पुलिस कर्मियों पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया और उनकी कार को टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश भट्टð प्रभारी के मुताबिक आशू भण्डारी उर्फ आशुतोष पुत्र भूपाल सिंह निवासी महराया रोड लालपुर जो कि एक खूंखार अपराधी हैं उसे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 28 जनवरी से जि0 14फरवरी 2022 तक जिला बदर किया गया था। बीती रात मुखविर से सूचना मिली कि उक्त आशू भंडारी बिना नंबर की काले रंग की होण्डो एमेज कार में घूम रहा है ओर चुनाव के दौरान वह किच्छा क्षेत्र में चुनाव प्रभावित करने कर सकता है। सूचना पर उक्त आशू भंडारी की तलाश शुरू की गयी। नंबर टेªस करने पर आशू भंडारी की लोकेशन खमरिया क्षेत्र में मिली। पुलिस टीम जब उसे ढूंढने निकली तो आशु भण्डारी के घर से लगभग 100 मी0 पहले एक बिना नम्बर की काले रंग की कार तेजी से आ रही थी एसआई पंकज कुमार ने अपने निजी वाहन को एकदम उत्तफ आती कार के आगे लगाकर रोकने का प्रयास किया। गाड़ी से उतरकर जब आशू को रूकने के लिए कहा तो आशु भण्डारी ने तेजी से जान से मारने की नियत से दोनो पुलिस कर्मियों पर कार चढाने का प्रयास किया और एसआई पंकज कुमार की निजी कार बांयी तरफ की हैडलाईट पर जोरदार टक्कर मारकर पिस्टल लहराता हुआ फरार हो गया। इस दौरान दोनो पुलिस कर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचायी। मामले में आरोपी के विरू( पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।