रूद्रपुर

66 विधानसभा में इस बार युवा मतदाताओं ने भी बढ़चढ़कर भागीदारी की। कई युवा मतदाता पहली बार वोट डालकर रोमांचति नजर आये। पहली बार वोट डालकर आये युवाओं ने कहा कि उन्होंने अपना मत डालकर आये युवाओं ने कहा कि इस दिन का इंतजार बहुत बेसब्री से था पहली बार वोट देकर बहुत खुशी हुयी। युवाओं ने कहा कि इस चुनाव में उनका मुद्दा रोजगार और विकास है। वोट के लिए कतार में खड़े युवा वोटरों ने कहा कि इस बार वह पहली बार वोट कर रहे हैं तो वह प्रत्याशियों के एजेंडे पर विशेष रूप से फोकस कर रहे हैं। सभी पार्टियों ने तमाम तरह के वादे किए हैं लेकिन जो हमें अपने प्रदेश में अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था और रोजगार दिला सकेगा। हम उन्हीं को वोट करने आए हैं। मतदान के दौरान बूथों पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही।  विधानसभा चुनाव के लिए आज युवा मतदाताओं के साथ साथ महिला पुरूषों में खासा उत्साह दिखायी दे रहा था तो वही ंदिव्यांग एवं वृद्धजन भी इससे पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी बढ़चढ़कर मतदान का प्रयोग कर लोक तंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायी। नगर के सभी मतदान केंद्रों पर सैकड़ों वृ(जनों के साथ ही कई दिव्यांग जनों ने भी अपने परिजनों व अन्य लोगों की मदद से मतदान में हिस्सा लिया। बूथों पर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए इस बार अलग से व्यवस्था की गयी थी। मतदान केंद्र में उनके पहंुचने पर मतदान कर्मियों ने उन्हें प्राथमिकता से मतदान कराया। सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज में बनाये गये बूथ के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक अपनी प्रचार सामग्री के साथ टेबिल लगाकर पर्चियां बांट रहे थे। इस बीचकोतवाल विक्रम राठौर दल बल के साथ वहां पहुंचे तो उन्होंने प्रचार सामग्री  सामग्री और बैनर आदि जब्त कर लिये। उन्होंने प्रत्याशियों के समर्थकों को सख्त हिदायत दी कि पर्चियों के लिए बनाये गये काउंटरों पर प्रचार सामग्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here