ऋषिकेश : उत्तराखंड की ऋषिकेश सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल की सीआरपीएफ के जवान के साथ नोकझोंक हो गई। दरअसल, अग्रवाल समर्थकों के साथ मतदान केंद्र का मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान सीआरपीएफ के एक जवान ने बिना मास्क के घूम रहे प्रेमचंद अग्रवाल को मास्क लगाने के लिए टोक दिया ।
इस बीच वहां मौजूद सीआरपीएफ के जवान ने विधानसभा अध्यक्ष को मास्क लगाने के लिए कहा। इस बात को लेकर तनातनी काफी बढ़ गई। इस बीच इनके साथ आए कुछ लोग वीडियो बना रहे थे इस पर भी सीआरपीएफ के जवान ने आपत्ति जताई। मामला इतना गरमा गया कि विधानसभा अध्यक्ष ने सीआरपीएफ के जवान को मौके पर ही डांटना शुरू कर दिया। सीआरपीएफ की ओर से कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तब तक विधानसभा अध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ यहां से चले गए थे।