रामनगर

बेटियॉ किसी से कम नही होती है कि स्लोगन को कामयाब बनाते हुये समीपवर्ती पीरूमदारा निवासी उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबिल की साढ़े 7 वर्षीय पुत्री सानवी नेगी के द्वारा 33 सेकेंड मे 52 उल्टी कलाबाजी (बेक फलीप्स) का इण्डियास-वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर क्षेत्र व पुलिस महकमे का नाम रोशन किया है। आईडब्ल्यूआर फाउडेंशन, जमशेदपुर, झारखण्ड के द्वारा संचालित संस्था प्रोफाइल ऑफ इंटरनेशनल टेलेंटस एंड इन्टलेक्यूलस (पीआईटीआई) के द्वारा स्पोटर्स एंड फिटनेश (किड्स) के तहत वर्ष 2022-2023 के लिए 33 सेकेंड मे 55 उल्टी कलाबाजी (बेक फलीप्स) का इण्डियास-वर्ड रिकॉर्ड एवार्ड से सम्मानित किया गया है। कोरोना संक्रमणकाल के चलते हुये सानवी को कोरियर से भेजे गये पुरूस्कार के तहत रिकॉर्ड सार्टिफिकेट, मेडल व टॉफी शामिल है। संस्था के द्वारा बीती 3 फरवरी को जारी रिकॉर्ड सार्टिफिटेक संख्या-आईडब्लूआर/02-0202/22 मे आईडब्लूआर के फाउंडर प्रणव कुमार, एप्रुवकर्ता प्रियंका मेहता, रिकॉडेड बाई वीएम सेमुअल, वेरीफाई बाई मे शादाब के हस्ताक्षर शामिल है। गौरतलब रहे कि सानवी नेगी उत्तराखण्ड पुलिस के कांस्टेबिल मोहन नेगी की पुत्री है जो कि वतर्मान मे कटोराताल पुलिस चौकी, काशीपुर मे तैनात है तथा सानवी के दादा स्व. प्रताप सिंह नेगी भी यूपी पुलिस के सिपाही रहे थे। सानवी का परिवार मूलतः अल्मोड़ा निवासी है तथा वर्तमान मे नेगी परिवार पीरूमदारा मे निवास करता है। वर्तमान मे सानवी का भविष्य बनाने के लिये उसकी माता श्रीमती अंकिता नेगी व दादी श्रीमती शांति नेगी मुम्बई मे रहकर सान्वी को डॉस की ट्रैनिंग दिला रही हैं तथा हाल मे ही सानवी ने कई डॉस शो प्रतियोगिता जीती है। बचपन से ही डॉस के प्रति रूझान रखने वाली सानवी ने नन्ही सी उम्र मे कई एवार्ड जीतकर अपने परिवार, पुलिस महकमे व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सानवी की इस उपलब्धि पर उसके चाचा मनोज नेगी व छोटी बहिन मानवी नेगी सहित क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक तथा सांस्कृतिक संगठनो ने खुशी का इजहार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here