दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज। सितारगंज 68 विधानसभा क्षेत्र से मालती विश्वास ने कॉंग्रेस विद्यायक प्रत्यासी की दावेदारी की थी । जिसको लेकर क्षेत्र में लगातार चर्चा ये बनी हुई थी कि सितारगंज विधानसभा मे निर्णायक मतदाता बंगाली समुदाय है जिनके मतों से किसी भी पार्टी के प्रत्यासी की जीत व हार सम्भव मानी जा रही है । जिस कारण शाक्तिफार्म क्षेत्र से मजबूत प्रत्यासी मानी जा रही कॉंग्रेश की मालती विश्वास को कॉंग्रेस से टिकट मिलने के ज्यादा हालात नजर आ रहे थे लेकिन कॉंग्रेस ने जब अपने प्रत्यसियों की सूची जारी की तो उसमें सितारगंज विधानसभा से मालती विश्वास का नाम न होकर नवतेजपाल का नाम अंकित था। जिसकी जानकारी जब शाक्तिफार्म में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली तो क्षेत्र के कई कॉंग्रेस कार्यकर्ता व बंगाली समाज के मतदाता श्याम प्रसाद विश्वास के घर जा पंहुचे और उन्होंने मालती विश्वास को टिकट न मिलने पर भारी आक्रोश जताया है साथ ही कहा कि कॉंग्रेस पार्टी को अगर मालती विश्वास को टिकट देना ही नही था तो फिर आश्वासन देकर हमारे साथ धोखा क्यों किया। ये तो बंगाली समुदाय के साथ व यहाँ के कॉंग्रेस कार्यकर्तों के साथ एक छलावा किया गया है। हालांकि अपने समर्थकों को श्याम प्रसाद विश्वास ने समझाने का प्रयास तो किया मगर उनका आक्रोश फिर भी कम नहीं हुआ है। आक्रोश जताने वालों में पूर्व प्रधान टेगोर नगर आनंद सरकार,पूर्व सभासद राजेश विश्वास, पूर्व प्रधान रुतपुर प्रदीप चर्टरजी, पूर्व प्रधान गोविंद नगर सुभाष मंडल,सुरेंद्र नगर बीटीसी दीपक ब्राडल, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सुकमा चक्रवर्ती,हरिदास मिस्त्री,जगदीश मंडल,विभा मंडल,प्रभाती ,मीना राय, सपना आहूजा, सरस्वती विश्वास, अनिमा माझी,सविता सरकार,दीपा विश्वास, सुचित्रा बड़ाई, जतिन समझदार,रीना सरकार,कनिका हीरा,संगीता वैरागी,अंजलि गाईंन,राखी मिस्त्री,सविता सरकार, शिखा हालदार,सुप्रिया हालदार आदि लोग उपस्थित रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here