जाेशीमठ…..
श्री हेंमकुंड साहिब जी के कपाट खाेलनें की प्रक्रियायें शुरु हाे गई ह,जिसके तहत आज पंच प्यारों की अगुवाई में इस साल की यात्रा का पहला जत्था सेना के बैंड की मधुर धुनाें के बीच गोविंदघाट गुरुद्वारे से गाेविंदधाम काे ऱवाना हुआ । सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर हुआ जत्था रवाना।अबतक करीब 3हजार सिक्ख तीर्थयात्रियाें के हेंमकुंड धाम के मुख्य पडाव घांघऱिया पहुचनें के समाचार है, हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा के साथ मुख्य ट्रस्टी सरदार जनक सिंह वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के साथ ही इसबार स्थानीय जनप्रतिनिधियाैं ने श्रद्धालुओं को सरोफा भेंट कर पंच प्याराें काे किया गाेविंद धाम रवाना। घांघरिया से कल 25 मई को हेमकुंड साहिब पहुचेगा यह जत्था। शुक्रवार 25मई को सुबह करीब10 बजे खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट। जो बोले सो निहाल के जयकारों से गुंजायमान हई भ्यूंडार घाटी और हेमकुंड साहिब का आस्था पथ।