रुद्रपुर। दो दिन पूर्व मलबा हटाने गई नगर निगम की टीम का विरोध करना महिलाओं को महंगा पड़ सकता है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। साथ ही विरोध करने वालों के फोट एवं वीडियो फुटेज पुलिस को मुहैया करा दिए गए हैं। ऐसे में पुलिस मुकदमा दर्ज करके विरोध करने वालों को चिह्नित करके कार्रवाई कर सकती है।
गौरतलब है कि मंगलवार को नगर आयुक्त जयभारत सिंह के नेतृत्व में सिब्बल सिनेमा रोड पर मलबा उठाने गई टीम का महिलाओं ने विरोध किया था। विरोध के चलते नगर निगम की टीम को बैरंग लौटना पड़ा था। कुछ महिलाओं ने जेसीबी घेर ली थी। सूत्रों की मानें तो इस मामले में भी सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। साथ ही विरोध करने वालों की तस्वीरें व वीडियो फुटेज मुहैया कराई गई हैं। पुलिस इस मामले में नगर निगम की टीम विरोध करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस मामले को भी बेहद गोपनीय रखा जा रहा है। यहां बता दें कि पूर्व में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा समेत तीन व्यापारी नेताओं को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।