अंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत 20-25 लाख रु0 के करीब
पुलिस टीम को डीआईजी गढवाल द्वारा 5000 रु0/ तथा एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा 2500 रु0/ का नगद पुरस्कार दिया गयाः
जनपद उत्तरकाशी के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक, श्री पी0के0 राय(आईपीएस) द्वारा जनपद की कमान सभालते ही नशा उन्मूलन अपनी मुख्य प्राथमिकता बताई गयी थी, नशे एवं ड्रग्स के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिये उनके अवैध नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिये सभी सी0ओ0, थानाध्यक्ष व एस0ओ0जी0 को आवश्यक दिशानिर्देश देकर एक्टिव कर दिया गया था, नशा उन्मूलन हेतु पूर्व से चलाये जा रहे “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान को और अधिक प्रभावी रुप से लागू करने के लिये सभी को उचित निर्देश दिये गये, नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को प्रभावी बनाते हुये श्री हीरालाल बिजल्वाण, पुलिस अपाधीक्षक उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी एवं प्रभारी S.O.G. उत्तरकाशी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु कोतवाली उत्तरकाशी व एसओजी की एक संयुक्त टीम गठित की गयी। टीम द्वारा जाल बुनते हुये कल 25.12.2021 की रात्रि में धरासू बैण्ड की तरफ से आ रहे 02 स्मैक तस्करों अमन कुमार व नियाज को देवाधीर शनिदेव मन्दिर के पास से मो0सा0 HR 75B 9925(अपाची) से अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया दोनों के कब्जे से 100-100 ग्राम(कुल200 ग्राम) अवैध स्मैक बरामद की गयी।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर धारा 8 / 21 / 60 NDPS ACT तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को आज माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पुछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि “युधिष्ठर पुत्र यशपाल निवासी ग्राम ढंढेरा थाना सिविल लाईन रुडकी जनपद हरिद्वार से स्मैक देहरादून के रास्ते उत्तरकाशी लेकर जा रहे हैं । उत्तरकाशी में यह स्मैक किस-किस को देनी है , यह बात युधिष्ठर हमको उत्तरकाशी पहुंचकर बताने वाला था”। अभियुक्त अमन कुमार वर्ष 2016 से टेलीकॉम कम्पनी ( राइटवे ) में काम करता है । वह स्मैक लेने रुडकी हरिद्वार आता रहता हूँ । अभियुक्त नियाज से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मेरे परिवार में कुल 09 सदस्य हैं । मैं रुड़की मरगज के सामने समीम उस्ताद के यहां लगभग 05 वर्षों से कारपेंटर का कार्य करता हूं ।
अभियुक्तगणों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये युधिष्ठिर पुत्र श्री यशपाल निवासी ग्राम डंढेरा कोतवाली सिविल लाईस रुडकी हरिद्वार के संलिप्तता के सम्बंध में साक्ष्य एकत्रित किये जायेंगे । तदानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । जानकारी करने पर मालूमात हुआ कि युधिष्ठिर थाना कोतवाली सिविल लाईने रुडकी का हिस्ट्रीशीटर है । इसके विरुद्ध कोतवाली रुडकी में 39 अभियोग पंजीकृत है।
नाम पता अभियुक्त गणः
1- अमन कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी म0नं0 154 ग्राम झापुर पो0 खानपुर तह/थाना इन्दरी जिला करनाल, हरियाणा, उम्र 27 वर्ष
2- नियाज पुत्र लियाकत निवासी ढ़ंढेरा मदीना मस्जिद ईदगाह के पास कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष।
बरामद माल: 200 ग्राम अवैध स्मैक अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत कुल 20 से 25 लाख रुपये तथा एक मोटर साईकिल नं0- HR 75B-9925
बरामदगी तथा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये श्री करन सिंह नग्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र,उत्तराखण्ड द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5000 रु0/ तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री पी0के0 राय द्वारा टीम को 2500 रु0/ के नगद पुरस्कार दिया गया।