दीपक भारद्वाज

सितारगंज हेल्पिंग हैंड द सनराइज का लगातार 3 सालों से निशुल्क कपड़ा बैंक निकट कोटक महिंद्रा बैंक सितारगंज में समाजसेवियों के द्वारा चलाया जा रहा है।उनका कहना है कि अगर आपके आसपास कोई भी गरीब असाय जरूरतमंद हो जिसे कपड़ों की आवश्यकता हो आप उसे हमारे निशुल्क कैंप पर भेजिए हम उसे कपड़ा प्रदान करेंगे।दिसम्बर माह में कड़ाके की ठंड पड़ती है।जिसके चलते गरीब असाय लोग ठंड में ठंड से अधिकतर मर जाते है।जिसको देखते हुए सितारगंज में जरूरतमंद लोगो को कपड़े बाटे जाते है।साथ ही हमारी क्षेत्र के लोगो से अपील है कि अगर आप के पास पुराने कपड़े है ओर अब नही पहन रहे है तो आप हमारे यहाँ देकर जरूरतमंदों की सहायता कर सकते है। इस मौके पर हेल्पिग हैड द सनराइज के अध्यक्ष शान खान ओर टीम सदस्यों में यश अरोरा, हसन खान, सुरेंद्र गुप्ता, रितेश गुप्ता, इसरार अहमद, रईस अहमद,अज़हर मियाँ आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here