(दीपक भारद्वाज सितारगंज)
नानकमत्ता खटीमा जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर सत्संग घर के ठीक सामने हाइवे पर ट्रैक्टर पलट जाने से एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर ट्राली रात को साढ़े छः बजे के करीब तेज गति से हाइवे रोड़ पर खटीमा की ओर जा रहा था कि अचानक सत्संग भवन के ठीक सामने अनियंत्रित होकर पलट गया।बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर के नीचे दबने से 50 वर्षीय चमरू सिह पुत्र फ़क़ीर सिह निवासी बंनकटिया खटीमा बुरी तरह से गंभीर घायल हो गया जिसको आनन फानन में राहगीरों ने ट्रैक्टर के नीचे से निकाल कर सीएचसी नानकमत्ता पहुँचाया जहाँ चिकित्सक ने उपचार के दौरान गंभीर अवस्था को देखते हुए एक निजी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया लेकिन निजी हॉस्पिटल में पहुँचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।इधर सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी।