बलबीर परमार
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में निजी स्कूल के बच्चो का आपसी झगडा हर रोज का किसा हो गया है। आज फिर छात्रों का लड़ाई का वीडियो सामने आया है। मनेरा बाईपास रोड़ पर स्कूली बच्चों का आपसी झगड़ा आप तस्वीरों मे देख सकते है कि किस तरह स्कूली छात्र और बाहर से आये बच्चे आपस मे लात-घूसे चला रहे है ये स्कूली छात्र ऋषिराम स्कूल के बच्चो का है । पिछले कुछ समय से छात्र इस तरह गट बना कर बाहर से आये लड़को से लड़ रहे है। वही जब हमारे द्वारा स्कूली छात्रा से झगडे के बारे मे पूछा गया तो छात्रा ने कहा आये दिन ऐसे झगडे होते रहते है जिस कारण कुछ छात्रो को विधालय द्वारा स्कूल से निकाला भी गया है। आये दिन ऋषि राम के विद्यालय के छात्र और बाहर के कुछ छात्रों की लड़ाई पिछले कुछ दिनों से इस मार्ग में देखी जा रही है। स्कूल प्रसासन को इस बारे में संज्ञान लेना चाहिए नही तो कोई भी बड़ा हादसा घट सकता है।
अरण्यरोदन टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here