देहरादून।।
रिटायर्ड फौजी ने पत्नी सहित खुद को मारी गोली।।लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी को 2 और खुद के सर पर मारी गोली ।दोनों की घर के आंगन में पड़े मिले शव।।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारी।।मानसिक तनाव बताई जा रही आत्महत्या के पीछे की वजह।।मोके से बरामद हुई लाइसेंसी पिस्टल और खाली खोखे।।पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिएभेजे गए दोनों शव।।पुलिस बक मुताबिक ऑर्डनरी कैप्टेन के पद से रिटायर हुआ था मृतक वीरजी करषाली।।रानीपोखरी थाना क्षेत्र के रखवाल भोगपुर की घटना।।