उत्तरकाशी। घास काटने जंगल गई भंकोली गांव की एक महिला को भालू ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। शोर मचाने के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। भालू के हमले में महिला के हाथ-पैर, सिर और पीठ पर गहरी चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भंकोली गांव की झूलो देवी पत्नी रणवीर सिंह राणा (43 वर्ष) सुबह रोज की तरह गांव के निकट ही पशुओं के लिए घास लेने गई थी। वहां झाड़ियों में घात लगाए भालू ने उस पर हमला कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई। घायल महिला ने बताया कि भालू से अपना जीवन बचाने के लिए उसने संघर्ष किया, तब भालू ने उसे उठाकर झाड़ी में पटक दिया। उसके चीखने—चिल्लाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। जिसके बाद वह किसी तरह सड़क तक पहुंची और वहां मौजूद एक ग्रामीण को घटना के बारे बताया। घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौंगांव पहुंचाया गया, जहां से उसे भी हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है।
घास काटने जंगल गई महिला पर भालू ने किया हमला
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...