स्थान – खटीमा जनपद उधम सिंह नगर।
रिपोर्टर – दीपक भारद्वाज
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा गंगा स्नान पर्व पर मेले का उद्घाटन करने पहुंचे इस दौरान यूपी उत्तराखंड के बीच हुए समझौते पर भी बोले लंबे समय से रुके हुए मुद्दों पर भी हुई चर्चा।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर थे उस उपरांत खटीमा गंगा स्नान पर्व के अवसर पर मेले का उद्घाटन करने पहुंचे उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूपी उत्तराखंड के मुद्दे पर सहमति और समझौते पर बात करते हुए कहा कि काफी समय से जिन मुद्दों पर चर्चा रुकी हुई थी उन मुद्दों पर चर्चा की गई और साथ ही उत्तराखंड और यूपी के बीच भूमि बंटवारे को लेकर भी सहमति बनी है साथ ही डैम और सिंचाई विभाग की नहरों को लेकर भी सहमति बनी है साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा नेपाल बॉर्डर पर स्थित बैराज की जर्जर हालत पर बताते हुए कहा कि बैराज का पुनः निर्माण कार्य यूपी सरकार द्वारा करवाया जाएगा इस पर भी दोनों राज्यों के बीच सहमति बनी है। वही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि दोनों राज्यों के बीच सहमति बनी है इस दौरान जॉइन सर्वे दोनों राज्यों के द्वारा जल्द सर्वे किया जाएगा और जल्द ही संपत्तियो का बटवारा होगा।
बाइट 1- पुष्कर सिह धामी उत्तराखंड मुख्यमंत्री।