पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय के निर्देशानुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के पर्यवेक्षण में शहर के अन्दर चिन्हित बॉटल-नेक स्थलों के समाधान हेतु की जाने वाली कार्यवाही के लिए कार्ययोजना के तहत आज दिनांक 10/11/2021 को पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून एवं यातायात निरीक्षकों द्वारा दून चौक एवं तहसील चौक तथा प्रिन्स चौक व प्रिन्स चौक से रेलवे स्टेशन तक मार्गों का संयुक्त निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा उजागर कमियों व स्थलीय समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस स्तर से यथासंभव समाधान के लिए सम्बन्धित निरीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया । मार्गों को अवरूद्ध करने वाले विद्युत पोल, पुलिस बूथ, पुराने ट्रैफिक के पोल,लेफ्ट टर्न फ्री न होना तथा अवरुद्ध/अतिक्रमित फुटपाथ , रेलवे स्टेशन के पास स्थायी डिवाईडर का न होना एवं प्रिन्स चौक के आईलैण्ड की स्थिति चौक के सापेक्ष न होने आदि के सम्बन्ध में अपेक्षित विभागों से समन्वय/ पत्राचार किया जाना है । उजागर कमियों के निराकरण हेतु विभिन्न स्टेक-होल्डर्स /विभागों के अपेक्षित सहयोग से मार्गों का सुधारीकरण करवाया जायेगा। जिसके लिए मिशन मोड पर सम्बन्धित विभागों के मध्य परस्पर समन्वय स्थापित कर अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की जा रहाी है । बॉटल-नेक स्थलों के सुधारीकरण हेतु यातायात पुलिस टीम द्वारा संयुक्त स्थलीय निरीक्षण की उक्त प्रक्रिया क्रमिक रुप से जारी रहेगी । प्रयास होगा कि बॉटल-नेक स्थलों पर अपेक्षित गुणात्मक सुधार परिलक्षित हो और सार्वजनिक परिवहन बेहतर/सुगम बना रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here