स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली विकासखंड में एक गरीब परिवार ने अधिकारियों पर एवं ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये है। . मामला थराली विकासखण्ड में खंड विकास कार्यालय के बाहर एक गरीब परिवार का अपने हक की आवाज उठाने के लिए धरने पर बैठने को मजबूर हुआ है ।

थराली के कसबीनगर ग्राम सभा का है जहां बलवंत राम की धर्मपत्नी के खिमुली देवी के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में आवास के लिए लिस्ट में नाम आया था , लेकिन उसके बाद फिर अचानक से नई सूची जारी हुई और बलवंत राम की पत्नी को पात्र से अपात्र बना दिया गया ,बलवंत राम ध्याडी मजदूरी करके अपना गुजर बसर कर रहे हैं बलवंत राम का परिवार bpl कार्ड धारक है लेकिन गौशाला से लेकर मकान के लिए कई बार आवेदन करने के बाद कभी नाम आता है तो कभी काट दिया जाता है ऐसे में तंग आकर बलवंत राम अब अपने बच्चों और नाती पोतों के साथ ब्लॉक मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर हैं ,

वहीं बलवंत राम के छोटे बेटे नरेश का कहना है कि उनके परिवार का नाम आवास सूची से हटाया गया और उनके द्वारा गांव में योजनाओं के नाम पर चल रहे कार्यो की जांच जब खंड विकास कार्यलय से उन्होंने कराई चाही तो विभाग जांच के लिए एक बार आया भी लेकिन वे अब भी जांच से असंतुष्ट हैं

उन्होंने ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में कई अपात्र व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ मिला है लेकिन पात्र होने के बावजूद भी उनका नाम इस लिस्ट से मिलीभगत से गायब कर दिया गया जिसे लेकर ये परिवार धरने पर बैठने को मजबूर है
हालांकि बाद में खण्ड विकास अधिकारी के जांच के आश्वासन के बाद ये परिवार धरने से तो उठ गया लेकिन जांच कब तक हो पाएगी ये अपने आप मे बड़ा सवाल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here