स्थान – सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर
रिपोर्टर -दीपक भारद्वाज
उत्तराखंड में हो रही 3 दिन से लगातार भारी बारिश का कहर जारी है जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में स्थित नानकमत्ता बैराज में जलस्तर खतरे के निशान पर बढ़ने से नानकमत्ता बैराज से 20000 क्यूसिक पानी छोड़ा गया है वही नानक सागर बैराज का जायजा लेने सितारगंज उपजिलाधिकारी तुषार सैनी पहुंचे वही उपजिलाधिकारी ने बताया की नानक सागर बैराज की स्थिति अभी सामान्य है।उपजिलाधिकारी ने कहा प्रसासन के द्वारा लगातार नानकसागर जलाशय की मॉनिटरिंग की जा रही हैं। और नदी के किनारे बैठे लोगों को चेतावनी दी जा चुकी है और प्रसासन भी प्रयास कर रहा है कि नदी के किनारे बैठे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। वही नानक सागर डैम का जलस्तर लगातार भारी बारिश के कारण बढ़ता जा रहा है। उपजिलाधिकारी एव एसडीओ नानकसागर जलासय का कहना है कि लगातार पहाड़ों पर हो भारी बारिश से डॉम में लगातार पानी आ रहा है। उस पर मॉनिटरिंग करते हुए नानक सागर डैम में जल स्तर सामान्य रहे इस को लेकर मोनिटरिंग कर जलाशय का पानी हिसाब से छोड़ा जा रहा है जिस से निचले बैठे क्षेत्रों में लोगों के यहां जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसका भी ख्याल प्रसासन रख रहा है।