ऋषिकेश। महिला से मजबूरी बताकर गहने लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से सोने के दो कड़े बरामद कर लिया।
शुक्रवार को राजेंद्र सिंह चौहान ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर कोतवाली ऋषिकेश में वसीम उर्फ सोनू पंजीकृत किया गया। शिकायती पत्र में कहा कि उक्त व्यक्ति ने मेरी पत्नी को अपनी मजबूरी बता कर घर में रखे सारे गहने मांग लिए।
इस पर प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर तत्काल टीम बनाकर संदिग्ध एवं मुखबिरों से संपर्क कर उक्त अभियुक्त के विषय में जानकारी की तो 17 मार्च मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को मनसा देवी फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया। मौके पर अभियुक्त के पास से 2 कड़ी सोने के बरामद हुए। पूछने पर बताया की बाकी गहने मैंने आईआईएफसी फाइनेंस कंपनी देहरादून रोड ऋषिकेश में गोल्ड लोन में रखे हैं। संबंधित कंपनी से संपर्क करने पर बाकी के जेवरात कब्जे पुलिस लिए गए। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।
आरोपी को गिफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रघुवीर कपरवाण व कॉस्टेबल मुकेश धस्माना शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here