देर रात्रि उत्तरकाशी में गौमुख ट्रैक पर देवगाड़ से एक किलोमीटर पहले रास्ता बंद होने से 25 से 30 ट्रैकर फंस गए। SDRF टीम दुर्गम रास्तो को पार करते हुए घटना स्थल पर पहुँचकर जहाँ लगातार पत्थर गिर रहे थे रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया और अत्यधिक जोखिम भरे रास्ते से सभी ट्रैकरों को एक-एक कर सकुशल निकालकर गंगोत्री तक लाया गया।
मूसलाधार बारिश में एक ओर जहां भूस्खलन का खतरा था तो दूसरी ओर बढ़ती ठंड में ट्रेकरों के स्वास्थ्य की चिन्ता। SDRF टीम द्वारा समय रहते सभी ट्रेकरों की जान बचाई गई और उत्तराखण्ड पुलिस के मित्रता, सेवा, सुरक्षा के नारे को चरितार्थ किया गया।