स्थान सितारगंज

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज

सितारगंज। कमांडो फिटनेस क्लब झनकट के स्वयंसेवियों, प्रषिक्षुओं व सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने दक्षिणी जौलासाल वन क्षेत्र में विभिन्न तरीके से अभ्यास किया।
ऐंचताविही, गिधौर, खस्सीबाग, द्यूरी आदि के सौ से अधिक युवाओं ने साइकिल मार्च, क्रास कंट्री दौड़, स्प्रिंट रनिंग, क्रालिंग, फ्रंट रोल आदि का अभ्यास किया। सुबह सात बजे से ही क्लब के प्रमुख रवि मेहता के नेतृत्व में सभी प्रषिक्षणार्थी दक्षिणी जौलासाल रेंज परिसर में पहुंचे। जहां वन क्षेत्राधिकारी विजय चंद्र भट्ट व उनकी टीम ने प्रषिक्षुओं का स्वागत किया। साथ ही उन्हें जंगल सर्वाइवल व बुनियादी तकनीक से अवगत कराया। मेहता ने स्वस्थ्य तन व तीक्ष्ण मन के विकास की बात कही व नषे से दूर रहने की अपील की। रेंजर भट्ट ने लवप्रीत सिंह व विवेक राणा को लंबी कूद की राश्ट्रीय स्पर्धा में स्वर्ण पदक व रुपेष राणा को रजत पदक जीतने पर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here