हरिद्वार
सेक्टर 18 में एचयूएल के पास स्थित है केमिकल बनाने की फैक्ट्री।
आग के कारण केमिकल बनाने की फैक्ट्री जल कर हुई स्वाहा।
आग लगने के कारणों का अभी नहीं चला पता।
भीषण आग से क्षेत्र में मंचा हड़कंप।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों से आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी।
फायर ब्रिगेड के वाहनों के देर से पहुचने की वजह से भड़क गई आग।
आग लगने की सूचना पर अग्निशमन की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने घण्टों की मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया है हल्की आग लगने के कारण का पता अभी नही चला है लेकिन शार्ट शर्किट को ही आग लगने की वजह माना जा रहा है
आग लगने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुचे सीएफओ नरेंद्र सिंह कंवर का कहना है कि सिडकुल की रैपिड मोल्डर कंपनी में आग लगेगी हमें करीब 6 बजे सूचना मिली मौके पर आने के बाद पता किया तो मालूम हुआ कि आग काफी पहले से लगी हुई थी हमारी 4 गाड़ियां मौके पर कार्य कर रही है और आग की सूचना सिडकुल फायर स्टेशन से पहले ही गाड़ी आ गई थी और मायापुर के 2 गाड़ियां बाद में आई और सभी आग बुझाने में लगी हुई है आप पर लगभग काबू पा लिया गया है आग से कितना नुकसान हुआ है अभी इसका आकलन नहीं हो पाया है फैक्ट्री अधिकारियों से पता करने के बाद पता चल पाएगा आग में कितना नुकसान हुआ है कंपनी में आग बुझाने की व्यवस्था थी मगर एट ए टाइम वे इसे ऑपरेट नहीं कर पाए ।