ऋषिकेश। हरियाणा कैडर की वरिष्ठ आईएएस, कमिश्नर से अभद्रता के मामले में तीन राफ्टिंग कर्मचारियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। बीते रोज श्री बद्रीनाथ राजमार्ग पर लक्ष्मण झूला के समीप नीम बीच पर हरियाणा कैडर की एक वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी गंगा के किनारे बैठी हुई थी, इसी दौरान वहां से राफ्ट लेकर गुजर रहे राफ्ट कर्मचारियों का पैर फिसल गया और राफ्ट महिला अधिकारी के ऊपर गिर गयी। जिससे महिला अधिकारी को हल्की चोटें आई, इस दौरान जब महिला अधिकारी द्वारा राफ्ट कर्मचारियों से नाराजगी जताई गयी तो आरोप है कि राफ्ट कर्मचारियों द्वारा उनसे अभद्रता की गयी। महिला अधिकारी द्वारा की गयी शिकायत पर थाना मुनिकीरेती पुलिस ने तीन युवको सुमित पाल व उसका भाई अंकित पाल पुत्र श्यामलाल निवासी को इंद्रानगर, ऋषिकेश व पंकज पुत्र नत्थू राम,निवासी खारास्रोत, मुनिकीरेती को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। तथा तीनो आरोपियों को उप जिला मजिस्ट्रेट नरेंद्रनगर न्यायालय भेज दिया गया।
अभद्रता के मामले में तीन राफ्टिंग कर्मचारी गिरफ्तार
EDITOR PICKS
हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा में बजा उत्तराखंड का डंका
Web Editor - 0
धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मानउत्तराखंड की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की देश भर में धूम
...