हल्द्वानी

खनन कारोबारी पवन कन्याल की मौत के मामले में परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताए जाने के बाद बीते दिन पुलिस फिर से घटनास्थल पर पहुंची और पूरे इलाके का मुआयना किया गया।

वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी जगदीश चंद्रा ने बताया कि कारोबारी पवन कन्याल के परिजनों की ओर से मामले में हत्या की आशंका जताए जाने के बाद एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी की ओर से 5 पुलिस टीमें गठित की गई थी। जो कि बीते दिन घटना स्थल पर पहुँची। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम की ओर से भी पूरे इलाके में रस्सी के जरिये पहाड़ी पर उतरकर छानबीन की गई।

साथ ही मौके का नक्शा बनाकर पुलिस के पास भेजा गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल टीम की ओर से घटनास्थल का मुआयना किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि घरवालों की ओर से संदेह जारी करने के सभी बिंदुओं पर ये पाँचो टीमें काम करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here