स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली क्षेत्र में भालू के हमले से ग्रामीणों में दहशत मचा हुआ है. वही एक ताजा मामला थराली विकासखंड के सोल घाटी का है। यहां भालू के हमले की खबर से क्षेत्र में दहशत छा गई . सोल घाटी के रुईसाण-गोपटारा पैदल मार्ग पर सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे भालू के हमले में एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें chc थराली में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय गुपटारा में तैनात शिक्षक भीम सिंह रावत सुबह विद्यालय जाने के लिए डुंगरी से गुपटारा की ओर पैदल मार्ग से जा रहे थे कि अचानक फुलगाना तोक के समीप निर्जन स्थान पर भालू ने उन पर हमला कर दिया इस बीच काफी जहदोजहद के बाद शिक्षक भीम सिंह रावत ने भालू से खुद को छुड़ाया और घायल अवस्था मे ही 108 द्वारा उन्हें chc थराली लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है इसी माह भालू के हमले का सोल क्षेत्र से ये दूसरा मामला है और आये दिन भालू राहगीरों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहा है

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ गौरव सिंह ने बताया कि भालू के हमले में घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में लाया गया था जहां पर घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है .घायल व्यक्ति के सिर ,आंख , और हाथ पर कटे के गहरे निशान है।

मध्य पिंडर रेंज बद्रीनाथ वन प्रभाग के रेंजर हरीश थपलियाल ने बताया कि भालू ने शिक्षक पर अचानक हमला कर दिया इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी मौके पर पहुंची .वन विभाग की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुचे जहां घायल शिक्षक का हालचाल जाना तथा उचित मुआवजा देने की बात भी कही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here