देहरादून में ऑनलाइन सट्टे की शिकायत मिलने व इसमें जनता व युवाओं को ज्यादा लाभ कमाने का प्रलोभन देकर कुछ लोगो द्वारा संगठित रूप से मैच में ऑनलाइन सट्टा कराया जाने की सूचना मिल रही थी। आई.पी.एल. टूर्नामेंट में ऑनलाइन सट्टे पर स्पेशल टास्क फोर्स की देर रात बड़ी कार्यवाही गुरुग्राम हरियाणा से हो रहा था नेटवर्क ऑपरेट

इस प्रकार के ऑनलाइन सट्टे को राकेट111.कॉम सॉफ्टवेयर के माध्यम से गुरुग्राम से संचालित किया जा रहा था।
देर रात आई. पी.एल.मैच के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने प्रकाश नगर,कैंट में एक मकान में ऑनलाइन सट्टे को संचालित करते अभियुक्त आशीष आहूजा को गिरफ्तार किया।

सट्टे में लगाये गए पांच लाख बासठ हज़ार रुपये के साथ पांच मोबाइल फ़ोन,एलसीडी, सेटअप बॉक्स,इंटरनेट मोडम,सट्टा रजिस्टर(लाखो का हिसाब किताब) बरामद किए गए।ऑनलाइन सट्टे में सह अभियुक्त रिशु जायसवाल की तलाश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा कुछ दिन पूर्व पुलिस मुख्यालय में बैठक के दौरान ऑनलाइन सट्टा से नौजवानों और जनता को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर संगठित रूप से सट्टा करने वालो पर कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए थे,साथ ही नशे के विरुद्ध भी ठोस कार्यवाही के लिए कहा गया था।
इस क्रम में पुलिस मुख्यालय से भी कार्यवाही के लिए स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड को निर्देश प्राप्त हुए थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here