टेड़ा रोड लखनपुर वार्ड नम्बर दो में घर की छत पर लगाया जा रहा
रामनगर। मकान की छत पर एक व्यक्ति द्वारा जीओ कम्पनी का टावर लगाये जाने के विरोध में क्षेत्र की महिलाओं ने तहसील परिसर पहुंच कर प्रदर्शन किया। एसडीएम परितोष वर्मा के माध्यम से एक ज्ञापन सचिव जिला विकास प्राधिकरण को प्रेषित किया।
सचिव जिला विकास प्राधिकरण को भेजे गये ज्ञापन में महिलाओं ने कहा कि टेड़ा रोड लखनपुर वार्ड नम्बर 2 में दीप जोशी पुत्र शिवदत्त जोशी द्वारा अपने मकान की छत पर जीओ कम्पनी का टावर लगवाया जा रहा है। उनका कहना था कि जिस इलाके में यह टावर लग रहा है वहां घनी आबादी है तथा टावर नजूल भूमि पर लगाया जा रहा है। टावर लगने से आसपास के घरों को नुकसान होने की सम्भावना बनी रहेगी। साथ ही समीप से बिजली की हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही है व टावर से रेडियंस से होने वाली बीमारी के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने उक्त टावर को रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान मुन्नी मठपाल, नंदी, कमला, शालिनी, सोनी मेहरा, कमला देवी, तुलसी रावत, गोमती, इंद्रा जोशी, विमला जोशी, गीता पांडे, राधा देवी, आरती रावत, विमला चौहान सहित कई महिलाएं मौजूद रही।