स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली ब्लॉक सभागार में रविवार को विधायक मुन्नीदेवी शाह की उपस्थिति में भाजपा के युवा मोर्चे के जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी की अध्यक्षता में युवा मोर्चे के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की
बैठक में 2022 कई तैयारियों के साथ ही भाजयुमो के कार्यकर्ताओं की शिकायतों ओर स्थानीय मुद्दों को भी सुना गया वहीं बीजेपी विधायक मुन्नीदेवी शाह ने कार्यकर्ताओं को 2022 के चुनाव के लिए तैयार रहने और बूथ स्तर तक थराली विधानसभा में उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यो को पहुंचाने का मंत्र दिया ताकि 2022 में बीजेपी फिर एक बार 70 विधानसभा सीटों पर अपना परचम लहरा सके
वहीं भाजयुमो के जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश जोशी ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में थराली विधानसभा में विकास के ढेरो कार्य हुए हैं वहीं युवाओ की मांग पर उन्होंने थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह से थराली अस्पताल में एक्सरे मशीन और अल्ट्रासाउंड लगाने की मांग भी की जिस पर थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह ने एक माह के भीतर थराली में अल्ट्रासाउंड और एक्सरे लगाने का आश्वासन दिया
इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी , अनिल देवराड़ी , उमेश देवराड़ी , केदार पंत , प्रदुमन शाह , संतोष सती , प्रदीप जोशी , दिवाकर नेगी ,अनिल जोशी आदि लोग मौजूद थे।