रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
सिडकुल की अतिक्रमण मुक्त भूमि में दोबारा अतिक्रमण मिलने के बाद विभाग जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है। विभागीय जांच में अतिक्रमणकारियों से मुक्त करायी गई भूमि के साढ़े छह एकड़ हिस्से में दोबारा फसल बोये जाने के बाद अफसरों ने कड़ा रूख अपना लिया है। हालांकि विभाग अब गेहूं की फसल को कब्जे में लेगा।
सिडकुल फेज टू की करीब 17 एकड़ भूमि में अवैध कब्जेदारों ने गेहूं की फसल बो दी थी। अतिक्रमणकारी फसल को काटने की तैयारी में जुटे थे। बेशकीमती भूमि में अवैध तरीके से बोयी गई गेहूं की फसल का संज्ञान आने के बाद उच्चाधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है। क्षेत्रीय प्रबधंक सिडकुल पारितोष वर्मा ने कहा पिछले साल विभाग ने 27 एकड़ भूमि अतिक्रमणकारियों से मुक्त करायी गई। इस बार अतिक्रमणकारियों ने साढ़े छह एकड़ भूमि में दोबारा अतिक्रमण किया है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने कर्मियों को दोबारा हुये अतिक्रमण का जिम्मेदार माना जायेगा। मामले की जांच की जा रही है दोबारा अतिक्रमण के मामले में अगर विभाग के कर्मियों की मिलीभगत सामने आती है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है। बताया साढ़े छह एकड़ भूमि में बोयी गई गेंहू की फसल को विभाग कब्जे में लेगा।