पांडुकेश्वर में आयोजित राम मिला के तीसरे दिवस पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी मुख्य अतिथि के रुप में पांडुकेश्वर पहुंचे जहां उन्होंने रामलीला के भव्य मंचन में कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी के चरित्र और मर्यादा वह हर मनुष्य को अपने जीवन में उतारना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि सीता माता के गुणों को भी हमें अपने जीवन में उतारने का प्रयत्न करना चाहिए। श्री रामचंद्र जी ने अपनी प्रजा के लिए और राक्षसों का संहार करने के लिए अपना राज्य ही छोड़ दिया था।
उन्होंने कहा कि रामलीला का मंचन जिस तरीके से पांडुकेश्वर में हो रहा है उसी तरीके से चमोली जनपद के विभिन्न इलाकों में रामलीला का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि रामचंद्र जी के चरित्र को हम अपने जीवन में उतार सकें उन्होंने पांडुकेश्वर की रामलीला का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को लेकर कहा कि हम इस रामलीला को पांडुकेश्वर से लेकर देहरादून तक बढ़ाने का प्रयास करेंगे ताकि लोग यहां की सुंदर रामलीला का मंचन देख सकें