कुंभ में रचा इतिहास

महाकुम्भ-2021 में कोविड संक्रमण से बचाव का सन्देश देने के लिए आज कुंभ मेला पुलिस, SDRF उत्तराखंड पुलिस PAC ATS उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश PAC, राजस्थान होमगार्ड, CRPF, ITBP, CISF, BSF, NSG, SSB के कुल 5077 जवानों ने एक मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसे मास्क के आकार में ढाला गया। सुगम एवं सुरक्षित कुम्भ का धेय्य को आत्मसात किये जवानों ने मास्क की आकृति बना कर दो गज दूरी मास्क है जरूरी का संदेश दिया। यह मास्क आकृति इतिहास में सबसे बड़ी मानव सृजित मास्क आकृति है, जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here