लगभग 20 डाक्टर एवं दून मेडिकल काॅलेज का निर्संग स्टाफ रहा शामिल

देहरादून। झलक ऐरा की दो दिवसीय प्रदर्शनी आज से होटल मधुबन में आरम्भ हो गई। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता एवं कोरोना वाॅरियर अवार्डस का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 75 लोगों को कोरोना वारियर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूवात प्रदर्शनी में दुकाने लगने के साथ हुई इस दौरान एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 35 बच्चों ने प्रतिभाग किया और बहुत ही खूबसूरत चित्रकारी की। इसमें प्रथम ग्रुप में अवनी गुप्ता ने प्रथम, अवनीता गोयल ने द्वितीय एवं अनीशा सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे ग्रुप में मृदुल सेठी ने प्रथम, ऋद्धि भटट ने दूसरा एवं नव्या गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता का संचालन लीना सचदेवा, शलिनी चांदना ने किया। शाम के सत्र में कोरोना वाॅरियर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक खजान दास व बतौर विशिष्ट अतिथी मौजूद रहे। उन्होंने झलक ऐरा की सराहना करते हुए कहा कि आज के कोरोना काल में जब लोग कहीं भी बाहर घूमने नहीं जा पा रहे है वहां एक ही छत के नीचे दिल्ली, पंजाब, मुरादाबाद आदि से भी लोगो ने आ कर यहां पर दुकानें लगाई हुई है। उन्होंने कोरोना वाॅरियर सम्मान समारोह के बारे में कहा कि समाज से जुडे़ बहुत से लोगांें ने प्रथम पंक्ति में आकर लोगों की सेवा की उनके लिए जितनी तरीफ की जाए कम होगी। इस मौक पर कार्यक्रम का संचालन परवेज गाजी एवं कार्यक्रम संयोजक प्रिया गुलाटी ने किया। कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति कथक नृत्यांगना स्वीटी गुंसाई एवं अर्चना सिंघल एंड गु्रप की ओर से दी गई। कार्यक्रम में झलक ऐरा की आयोजक मीनाक्षी अग्रवाल एवं सुधीर अग्रवाल मौजूद रहे।

सम्मानित होने वाले लोग
अरूण यादव, आशा टमटा, दीपा बछेती, दीपक जेठी, अखिलेश बहुगुणा, दीपिका तिवारी, डा हरलीन कौर, मुकुल शर्मा, डा विदिशा, डा कुमार जी काॅल, डा अतुल कुमार, डा शोभा वी, फारूख राव, हेमराज अरोड़ा, हिमानी बंसल, हिमांशु, हनि पाठक, किरन भटट, कोमल वोहरा, लक्ष्मी पुनेठा, लक्ष्मी बिष्ट, मंजु कटारिया , मंजु चैहान, मलिनी जिंदल, मिली कौर, माॅंटी कोहली, साधना शर्मा, निधी अरोड़ा, पूजा सुब्बा, पूनम शर्मा, प्रवीन शर्मा, प्रीत शर्मा, राजीव सच्चर, राकेश आनंद, रमनप्रीत कौर, अरदास समाज कल्याण संस्था, रीता गोयल, रीता सिंह, रोमी सलूजा, रोशन राणा, रोजी क्षेत्री, सचिन आनंद, साधना जयराज, संजय गर्ग, सारिका प्रधान, शिवानी कौषिक गुप्ता, वर्षा गोयल, बबीता रावत, सुनीता पंडेय,ऋतु सिंघल, सपना नंदा, दीपा अग्रवाल, गीता जी, अदित्य नययर, लिली ढौंढियाल, अंकुर जैन, दून महिला शक्ति ट्रस्ट, राधिका सिकंद, डा रेखा खन्ना, अन्नपूर्णा रोटी बैंक, मानसी रस्तोगी, नलिनी त्रिखा तनेजा, ममता अग्रवाल देओरानी, हरपाल सिंह सेठी, डा अतुल कुमार सिंह, डा शोभा वी, भारती जुयाल, भारती सकलानी, भरत शर्मा, रमा गोयल, शवेता राय तलवार, इंद्रीनी पांधी, मधु सचिन जैन, मनोज गोविल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here