स्थान-सितारगंज उधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज सितारगंज

सितारगंज पुलिस ने निवासी जवाहर नगर थाना पन्तनगर जिला उधमसिंहनगर के आरसी पीसी सुपरवाइजर शिवलाल पुत्र दुर्जन लाल ने इण्डस टावर पण्डरी से बैटरी बैंक(24 बैटरी) को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करके ले जाने को लेकर 27 मार्च 2021 को एक तहरीर सितारगंज कोतवाली को सौपी थी जिसपर जिला उधमसिंहनगर के आदेश पर कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस टीम गठित करके अज्ञात चोरो की तलाश व बरामदगी को लेकर अथक प्रयास करते हुए एक अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर बंधे के किनारे पण्डरी के कच्चे रास्ते पर एक किलोमीटर जंगल के अंदर चार आरोपियों में पहला आरोपी 30 वर्षीय दीपक कश्यप पुत्र राम सिंह निवासी मझोला चीनी मिल थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत यूपी,दूसरा आरोपी 35 वर्षीय अली अहमद उर्फ बबलू पुत्र नबी अहमद निवासी पण्डरी थाना सितारगंज जिला उधमसिंहनगर,तीसरा आरोपी 28 वर्षीय रेहान पुत्र नूर अहमद निवासी पण्डरी थाना सितारगंज जिला उधमसिंहनगर ओर चौथा आरोपी 30 वर्षीय प्रदीप सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी मझोला पकड़िया हल्दी घेरा थाना खटीमा जिला उधमसिंहनगर के कब्जे से आठ बैटरी तथा 16 बैटरियों के जले अवशेष बरामद करते हुए धर दबोचा।पुलिस पूछताछ में चारो आरोपियों ने अपने जुल्म को स्वीकार करते हुए इण्डस टावर से बैटरियां चोरी करना स्वीकार किया है।पुलिस ने चारो अभियुक्तो पर चोरी करने सहित धारा 379/411 ईपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए माननीय न्यायालय पेश किया है ओर साथ ही पुलिस चारो आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकार्ड को भी खगालने में जुट गयी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here