नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव के बाद आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल और महंगा हो गया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 22 पैसे की बढ़ौतरी की है। दिल्ली में आज पेट्रोल 75 रुपए के पास और डीजल का भाव 66.36 पर पहुंच गया है। बता दें कि सोमवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल में 15 पैसे और डीजल में 21 पैसे की बढ़ोतरी की थी।
कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को 24 अप्रैल अगले 20 दिनों तक कोई बदलाव नहीं किया था। लेकिन यह पहले से तय था कि कंपनियां अपना नुकसान पूरा करने के लिए तेल के दाम में तेज बढ़ोतरी शुरु करेंगी।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 74.95 रुपए, कोलकाता में 77.65 रुपए, मुंबई में 82.79 रुपए और चेन्नई में 77.77 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
डीजल की नई कीमतें
डीजल की बात करें दिल्ली में इसका दाम 66.36 रुपए हो गया है। अन्य शहरों की बात करें तो मंगलवार को कोलकाता में डीजल का भाव 68.90 रुपए, मुंबई में 70.66 रुपए और चेन्नई में 70.02 रुपए प्रति लीटर हो गया है।